चंद्रबाबू के बेटे लोकेश के लागातार बयानों से भाजपा के सामने खड़ी हुई मुश्किलें
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलगु देशम को बहुमत मिलते ही चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी ने अपने तेवर दिखाने आरम्भ कर दिए हैं। टीडीपी की तरफ से बयान देने का काम चंद्रबाबू के बेटे लोकेश कर रहे हैं। उनके बयानों से भाजपा के सामने मुश्किलें खड़ी हो रही है।
लोकेश ने पहला बयान ये देकर आंध्रा व देश के भाजपा नेताओं की बोलती बंद कर दी कि आंध्रप्रदेश में मुस्लिमों को दिया गया आरक्षण जारी रहेगा। कल लोकेश ने कहा कि प्रदेश के चर्चित फोन टैपिंग कांड की जांच होगी।
पिछली सरकार के समय जगन रेड्डी राष्ट्रीय मसलों पर भाजपा के समर्थन में रहे हैं। इस तरह के बयानों से अब दोनों के बीच दूरियां बढ़ेगी। आंध्रा में इस बार टीडीपी व भाजपा मिलकर चुनाव लड़े हैं।