नरेश मीणा की याचिका खारिज, 18 लोगों को जमानत मिली, देवली उणियारा उप चुनाव के समय थप्पड़ का है मामला
RNE Network
जिला एवं सेशन न्यायालय टोंक ने कल समरावता मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी नरेश मीणा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। ये उनको बड़ा झटका है। जबकि इस मामले में गिरफ्तार 18 आरोपियों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।
इससे पहले गत 3 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट ने 39 जनों की जमानत याचिका मंजूर की थी। देवली उणियारा सीट पर 13 नवम्बर 2024 को हुए उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। 13 नवम्बर की रात को पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया था, लेकिन समर्थक पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए।