Skip to main content

मुख्य चुनाव अधिकारी नत्थू सिंह मीणा ने जारी किया कार्यक्रम

RNE, BIKANER.

सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति बीकानेर की कार्यकारिणी की बैठक संस्था अध्यक्ष विनोद जोशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सामुदायिक भवन व कालोनी के पार्कों के विकास व आय-व्यय की समीक्षा उपरांत अनुमोदन किया गया।

बैठक में संस्था के चुनाव तेईस मार्च को कराने, मुख्य चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी नत्थू सिंह मीणा, ओंकार सिंह,कमल सोलंकी व रामनिवास बिश्नोई नियुक्त किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी नथु सिंह मीणा ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पच्चीस फरवरी तक सदस्यता,सोलह मार्च को नामांकन व तेईस मार्च को प्रातः नौ बजे से तीन बजे तक मतदान एवं मतदान के पश्चात मतगणना व परिणाम घोषित किया जाएगा।