पूरा देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनायेगा, आदेश-सभी स्कूलों में एकसाथ हो राष्ट्रगान
RNE, Bikaner.
राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 26 जुलाई को सुबह 11ः15 बजे एक साथ राष्ट्रगान होगा। भारतमाता के जयकारे लगेंगे। इसके लिए बाकायदा शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किये हैं और कहा है, इस आदेश को सर्वोच्च प्राथमिकता से लें।
कारगिल विजय दिवस है 26 जुलाई को:
दरअसल ये आयोजन कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में होगा। राजस्थान के शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी संस्था प्रधानों के लिये आदेश जारी किया है। निदेशक मोदी ने कहा है कि वर्ष 1999 के संघर्ष में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को हराया। इसकी स्मृति में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाते हैं।
शहीदों को नमन, श्रद्धांजलि:
26 जुलाई को स्कूलों में कारगिल विजय दिवस मनाते हुए जहां इस युद्ध में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी वहीं सपूतों की वीरगाथाएं भी बताई जाएगी। ऐसे में इन आयेाजन में स्कूल संचालन के लिए बनी समितियों के सदस्यों सहित पूर्व छात्रों, अभिभावकों को गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है।