सुरक्षा उपकरणों के साथ लाइनों पर काम करने की दी सीख
Mar 5, 2024, 18:04 IST
- कर्मचारियों को दिलाई सुरक्षा नियमों की पालना की शपथ
उपखण्ड कार्यालयों में विद्युत लाइनों पर कार्य करने वाले ठेकेदार फर्मों के कर्मचारियों को तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने विद्युत सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए, उन्हें पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही लाइनों पर काम करने की सीख दी। कर्मचारियों को सिर पर हेलमेट पहनने, हाथों में गल्बस, सेफ्टी शूज आदि के साथ ही काम करने के लिए जागरूक किया गया।
इसमें आग लगने पर सुरक्षा व यातायात सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जाएगा व मोक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास भी करवाया जाएगा। कॉरपोरेट ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर मैनेजर सुरेन्द्र चौधरी, एचआर विभाग से संजय कुमार झा, सागर लेखवार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


