Skip to main content

छोटे बच्चों ने धरे देवी दुर्गा के नौ रूप, “रामायण के चरित्र” को दर्शाया

आरएनई, बीकानेर। 

लव फन लर्न स्कूल में नवरात्रि और रामनवमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल की कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर तीसरी तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चे स्कूल में रामायण के अलग अलग पात्रों की वेशभूषा में नज़र आए साथ ही माता दुर्गा के नौ रूपों की वेशभूषा में आए।

स्कूल की छोटी छोटी बच्चियां दिशा,कुशाली,वैष्णवी,निशा,निशिका,इशिका,अवनि,याशिका और निधिशा ने देवी माता के नौ रूप महागौरी, कात्यायिनी, शैलपुत्री, चंद्रघंटा, कालरात्रि, कूष्मांडा, ब्रह्मचारिणी, सिद्धिदात्री और स्कंध माता की वेशभूषा में आए।

स्कूल के चैयरमैन नारायण बाहेती, अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती सहित सभी शिक्षको ने सभी कन्याओं के पैर पखारे, उनका श्रृंगार किया और माँ दुर्गा के नौ रूपों की भव्य आरती और पूजन किया। नन्हे नन्हे बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान, सीता, शबरी आदि के रूप में सभी को बहुत पसंद आये। कक्षा में शिक्षिकाओं ने इस सभी पात्रों से उनका परिचय करवाया व रोल प्ले के द्वारा ‘रामायण कथा’ का मंचन किया गया।

स्कूल के चैयरमैन नारायण बाहेती ने सभी विद्यार्थियों को श्री राम के चारित्रिक गुणों को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने मैडम सुधा, मैडम रेखा, मैडम महिमा और मैडम बंटी सहित सभी टीचर्स को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।