
नवसंवत्सर: बीकानेर में नवसंवत्सर शोभायात्रा, सड़कों पर उमड़ा सनातन समाज, जगह-जगह स्वागत
RNE Bikaner.
नवरात्रा घट स्थापना और नवसंवत्सर के मौके पर पूरे बीकानेर में धर्म और आस्था की लहरें हिलोरें लेती नजर आई। कमोबेश हर घर में घटस्थाना या देवीपूजन हुआ। नागणेचीजी, देशनोक की करणीमाता सहित लगभग हर देवी मंदिर में भक्तों-दर्शनार्थियों की कतार लग गई। दोपहर होते-होते सड़कों पर आस्था का सैलाब उतर आया।नवसंवत्सर पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकलने वाली शोभायात्रा चल पड़ी। शहर के अलग-अलग हिस्सों से रवाना हुए जत्थे जब महात्मा गांधी मार्ग से जूनागढ़ तक एक साथ जुड़े तो आस्था का सैलाब उमड़ता नजर आया।
केसरिया साफा बांधे, जयघोष लगाते युवकों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां भी शामिल रहीं। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ वहीं यात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल, जल-पान का इंतजाम भी किया गया।