Movie prime

अजीत पंवार ने, शरद पंवार गुट के 10 विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराने के स्पीकर के फैसले को चुनोती दी

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के चाचा शरद पंवार व भतीजे अजीत पंवार का विवाद चरम पर पहुंच गया है। पहले चरण में चाचा को मात मिली जब चुनाव आयोग ने अजीत की एनसीपी को असली माना और घड़ी चुनाव चिन्ह उन्हें दे दिया। चाचा अब इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गये हैं। अजीत पंवार ने, शरद पंवार गुट के 10 विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराने के स्पीकर के फैसले को चुनोती दीइसी बीच भतीजे अजीत पंवार ने चाचा पर नया वार कर दिया। एनसीपी के अजीत पंवार गुट की याचिका पर बोंबे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को नोटिस जारी किया है। याचिका में शरद पंवार गुट के 10 विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराने के स्पीकर के फैसले को चुनोती दी गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी। अजीत पंवार ने, शरद पंवार गुट के 10 विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराने के स्पीकर के फैसले को चुनोती दी अजीत पंवार ने, शरद पंवार गुट के 10 विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराने के स्पीकर के फैसले को चुनोती दी