Skip to main content

तीसरी बार मोदी सरकार : 293 सांसदों वाले एनडीए की मीटिंग में मोदी को नेता चुना गया

  • मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ, नायडू, नितीश सहित विभिन्न दलों के 21 नेता मीटिंग में रहे

 

RNE, NETWORK .

एनडीए के विभिन्न घटकों की बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया। इसके साथ ही तीसरी बार मोदी सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। वजह, भाजपा सहित विभिन्न घटकों को मिलाकर बनाये गए एनडीए के 293 सांसद हैं जबकि सरकार बनाने के लिये 272 सांसदों का बहुमत चाहिए।

 

सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित हुआ :

एनडीए की मीटिंग में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव में कहा गया कि ‘मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी।’ इस बैठक में 16 दलों के 21 नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, राजनाथसिंह, अमितशाह, के साथ ही चंद्रबाबू नायडू, नितीश कुमार आदि मीटिंग में मौजूद रहे।

ये है एनडीए का सर्वसम्मत प्रस्ताव:

ये 21 नेता मीटिंग में मौजूद रहे :

अब एनडीए के सांसदों की मीटिंग होगी :

एनडीए के नेताओं की मीटिंग में जहां सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेता चुन लिया गया है वहीं अब सभी घटक दलों के सांसदों की मीटिंग भी बुलाया जाना प्रस्तावित है। यह मीटिंग 07 जून को हो सकती है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।