पांच दलों में बिहार की 40 सीटों का बंटवारा: लोजपा 05, हम 01, रालोमो 01 सीट पर लड़ेगी चुनाव
आरएनई, नेटवर्क।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला फाइनल हो गया है। भाजपा सबसे ज्यादा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं नितीश की अगुवाई वाली जनता दल युनाइटेड पार्टी के हिस्से में 16 सीटें आई हैं। चिराग पासवान की अगुवाई लोजपा को 05, जीतनराम मांझी की हम को 01 और उपेन्द्र कुशवाला की रालोमो को 01 सीट दी गई है।
भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने सीट शेयरिंग की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी है। तावड़े का कहना है, एनडीए बिहार में पूरी ताकत से लड़ेगा और सभी सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे।
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा है कि पार्टी को 05 सीटें मिली है। हम एनडीए के साथ मिलकर सभी 40 सीटें जीतेंगे। बताया जाता है कि हाजीपुर सीट भी समझौते में लोजपा को दी गई है। यह रामविलास पासवान की परंपरागत सीट है जहां से वे आठ चुनाव जीते। बीते चुनाव में भी लोजपा के पशुपतिकुमार पारस ने यहां से जीत दर्ज की।पशुपति लोजपा के चिराग पासवान के चाचा है और दोनों में ठनी हुई है। हाजीपुर सीट को लेकर दोनों पक्षों के बीच बयानबाजी भी तेज हो चुकी है। ऐसे में अगर यह सीट चिराग के खाते में गई है तो पशुपति भी चुनाव लड़ने को तैयार दिखेंगे, जैसा कि उन्होंने पहले से एक बयान में कहा है।
बिहार में कौनसी सीट, किसके खाते में:
भाजपा: पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटनासाहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम।
जेडीयू: वाल्मीकि नगर, सीतामढी, झंझारपुर, सिवोल, किशनगंज, कटियार, पूरणिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सुपौल, भागलपुर, भाकर, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, श्योहार।
लोजपा: वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमूही
हम: गया
रोलोमो: काराकाड़