
एनडीए नीतीश के नेतृत्त्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा, अमित शाह के दौरे के बाद तस्वीर साफ, 225 सीट का लक्ष्य
RNE Network.
इस साल में होने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में मैदान में उतरेगा। बिहार में अभी एनडीए की सरकार भी उन्हीं के नेतृत्त्व में चल रही है। हालांकि पिछले कुछ समय से भाजपा व नीतीश की जेडीयू के बीच खींचतान चल रही थी, मगर अब चुनाव लड़ने को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। हालांकि सीएम को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद भाजपा व जेडीयू के बीच की दूरियां खत्म हुई है। आपसी बयानबाजी पर भी लगाम लगी है। शाह ने बिहार पहुंचकर अपने सभी इस राज्य के सांसदों, विधायकों, पार्टी नेताओं से बैठक की। उसके बाद ये बयान सामने आया कि विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्त्व में लड़ा जायेगा।
शाह की बैठक के बाद एनडीए की तरफ से सीटों के लक्ष्य को भी स्पष्ट किया गया है। एनडीए ने विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। एनडीए में भाजपा, जेडीयू, चिराग, मांझी आदि प्रमुख दल है। इनके बीच अब अगला तनाव सीट समझौते को लेकर खड़ा होगा, क्यूंकि ये काम इतना आसान नहीं।