Skip to main content

NEET पेपर का 40 लाख में सौदा, छात्र और परिवार को गुरुग्राम ले जाकर मांगे पैसे

RNE, NETWORK .

राजस्थान एसओजी ने नीट एग्जाम में धांधली के संबंध में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार एसओजी ने 40 लाख रुपए में नीट का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

गुरुग्राम में दबिश, तीनों मुन्नाभाई गिरफ्तार :

जानकारी के अनुसार आरोपी बलवान (27)निवासी चुरू, मुकेश मीणा (40)निवासी करौली, और हरदास (38) निवासी झुंझुनू ने छात्र और उसके परिवार वालों को हरियाणा के गुरुग्राम ले गए और प्रश्नपत्र के बदले 40 लाख रुपए मांगे लेकिन परिजनों पहले पेपर दिखाने की जिद्द की तो आरोपियों ने इनकार कर दिया।

पेपर न दिखाने पर परिजनों ने एसओजी को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर एसओजी ने गुरुग्राम में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार हरदास जयपुर मेट्रो में कांस्टेबल पद पर तैनात है।एसओजी मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

इन नंबरों पर कर सकते है एसओजी को शिकायत : 

एसओजी ने पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वालों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9530429258 जारी किए हैं।