Skip to main content

NEET UG 2025 : 552 शहरों के 05 हजार सेंटर्स पर, 23 लाख से अधिक स्टूडेंट के लिए एक दिन, एक समय में हुई परीक्षा

  • NEET पेपर होते ही इंस्टीट्यूट ने शुरू किया एनालिसिस

RNE Bikaner.

परीक्षार्थी संख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल NEET UG 2025 परीक्षा रविवार शाम 05 बजे सम्पन्न हुई। देशभर के 552 शहरों के 05 हजार सेंटर्स पर, 23 लाख से अधिक स्टूडेंट के लिए परीक्षा के इंतजाम किए गए। एक दिन, एक ही समय में हुई इस परीक्षा एक लिए विदेशों में 14 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। पेपर खत्म होने के साथ ही अब एनालिसिस शुरू हो गया है। खासतौर पर इंस्टीट्यूट पेपर का एनालिसिस कर इसके संभावित रिजल्ट का अनुमान जुटाने लगे हैं।

बीकानेर में 19 केन्द्रों पर हुई NEET UG परीक्षा :

बीकानेर जिला मुख्यालय के 19 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित करवाई गई। शहर के इन 19 केन्द्रों पर 6 हजार 379 छात्र/छात्राएं परीक्षा में भागीदारी निभाने के पात्र थे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र स्तर पर केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारियों को नियुक्त किए गए थे। सभी केन्द्रों पर जेमर तथा परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाए। सख्ती इतनी ज्यादा की कई केन्द्रों पर लड़कियों के नाक में पहनी नोज पिन तक खोली गई।

बीकानेर में 114 अनुपस्थित : 

जिला मुख्यालय के 19 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 6 हजार 379 में से 114 अनुपस्थित रहे। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी, राजकीय गंगा बाल विद्यालय और राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या कॉलेज में स्थापित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और नीट की परीक्षा पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से करवाने के निर्देश दिए। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री महिपाल सिंह ने बताया कि शहर के 19 केन्द्रों पर 6 हजार 379 छात्र/छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 114 अनुपस्थित रहे। शेष 6 हजार 265 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव साथ रहे।

परीक्षा देकर निकले स्टूडेंट ये बोले :

परीक्षा देकर निकले स्टूडेंट्स में से अधिकांश ने पेपर का स्तर मीडियम बताया। यानी कुछ सबजेक्ट्स में कठिन तो कुछ में समान्य स्तर के प्रश्न शामिल रहे। ज्यादातर स्टूडेंट्स को फिजिक्स का सेक्शन कठिन लगा । इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के थे।

ये हैं नीट यूजी का पेपर पेटर्न :

प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों का है जिसमें कुल 4 खंड (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी) है। प्रत्येक खंड के सेक्शन ए से 35 प्रश्न हल करने थे वहीं सेक्शन बी में दिए गए 15 प्रश्नों में से कुल 10 प्रश्न हल करने थे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित किये गए। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई यानि कि 1 अंक की कटौती।