विद्यालय में सीसीए के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पण
आरएनई, बीकानेर।
सागर रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक बीकानेर में सोमवार से नया शिक्षा सत्र 2024 25 की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य कर रहा है और संगठन द्वारा विभिन्न आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
पहले दिन विद्यार्थियों के स्वागत करते हुए उप प्राचार्या कमला ने कहा कि आज का दिन संकल्प धारण करने और लक्ष्य को निर्धारित करने का दिन है अतः अपने जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित कर कठिन मेहनत करो और आगे बढ़ो। इस अवसर पर सीसीए विभाग के पाठ्य सहगामी गतिविधियों के वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण भी शाला प्राचार्य महिपाल सिंह ने किया।
सीसीए विभाग की प्रभारी वर्षा स्वामी और सह प्रभारी जगदीश प्रसाद सोनी ने वर्षभर संपादित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। प्रभारी वर्षा स्वामी ने विद्यार्थियों से बढ़चढ़ कर सीसीए गतिविधियों में भाग लेने की अपील की।