Skip to main content

New Delhi : संघ के कार्यवाह की संदिग्ध मौत के बाद प्रचारक अगवा, तीन आरोपी पकड़े

  • नरेला में RSS प्रचारक को किडनैप कर सोनीपत में फेंका
  • गाड़ी में पांच लोग अगवा कर ले गए
  • पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा

RNE Network, New Delhi.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक प्रचारक का किडनेप कर फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि लगभग पूरी रात प्रचारक को गाड़ी में घुमाते बदमाश पुलिस से घिरे तो उन्हें पटककर भाग गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है।

घटना दिल्ली के नरेला इलाके की है। जानकारी के मुताबिक नरेला के पास से बदमाशों ने 20 तारीख को आरएसएस प्रचारक कुलदीप कुमार तिवारी को गाड़ी से अगवा कर लिया। उसके बाद फिरौती की रकम मांगी। इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस को बताया और पुलिस हरकत में आ गई।

दिल्ली से अगवा, हरियाणा की तरफ ले गए :

जिस गाड़ी से पांच लोग आरएसएस प्रचारक को अगवा करके ले गए थे वह हरियाणा की तरफ गई थी। सोनीपत के पास खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने आरएसएस प्रचारक को सड़क पर ही फेंक दिया।

गाड़ी तेज कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सोनीपत निवासी 26 वर्षीय प्रिंस, 24 वर्षीय अभिषेक और 18 वर्षीय साहिल के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

इसी इलाके में जिला कार्यवाह की मौत :

दरअसल RSS के नरेला जिला कार्यवाह जितेन्द्र कुमार भारद्वाज की संदिग्ध परिस्थितियों में 29 सितंबर को हुई थी। कार्यवाह जितेंद्र कुमार का शव उस समय मिला जब वे संघ की मीटिंग में भाग लेने जा रहे थे।

ऐसे में अभी उस मौत की गुत्थी सुलझी भी न थी कि प्रचारक की किडनैपिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आने से पुलिस के लिए टेंशन बढ़ गया था।