
New Delhi : यमुना नदी की ओर बारापुला नाले का निरीक्षण कर सीएम रेखा गुप्ता ने दी ये हिदायतें!
- नाले साफ नहीं हुए तो जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज
RNE New Delhi.
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रही है। हर दिन किसी न किसी समस्या का समाधान तलाशने मौके पर जा रही नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता रविवार को सरकारी अमले के साथ ही एलजी वीके सक्सेना और पीडबल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को साथ लेकर बारापुला ब्रिज पर पहुँच गई। यहां बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर बारापुला नाले का निरीक्षण किया। कहा, ये वो नाले हैं जिन्हें पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। एजेंसियों के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि कौन सी एजेंसी इन्हें साफ करेगी। उन्होंने सुनहरी पुल ड्रेनेज सिचुएशन की समीक्षा की।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, गाद निकालने की जिम्मेदारी सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को दी है। हमें सुनिश्चित करना है कि बारिश के मौसम में जलभराव न हो। काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हम विधायकों से नालों, सीवेज की सफाई के बारे में किए जा रहे कामों के बारे में लिखित में पूछेंगे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा भी सड़क पर :
पीडबल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा भी लगातार मौके पर घूम रहे हैं। उन्होंने 115 करोड़ रुपये की ड्रेनेज परियोजना का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। प्रवेश वर्मा ने सड़क की खस्ता हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि रोहतक रोड की हालत बेहद खराब है और पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों ने भी स्थानीय लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इलाके में ड्रेनेज का काम शुरू हो चुका है और पूरी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया गया है।आवश्यक स्वीकृतियों की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।