Movie prime

दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी, बाद में इन धमकियों को अफवाह घोषित कर दिया गया

 

RNE Network.

थोड़े दिन की शांति के बाद एक बार फिर से ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकियां आरम्भ छप गयी है। इससे पहले स्वर्ण मंदिर, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज सहित अनेक स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है।
 

अब एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में धमकी मिली है। दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों - संस्थानों सहित देश भर के कई हवाई अड्डों को रविवार को बम की धमकिया मिली। जिन्हें बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार ये धमकी भरे ईमेल ' टेरराइजर्स 111 ' नामक एक समूह द्वारा भेजे गए थे। हाल के महीनों में शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों को बार बार बम की धमकियों का निशाना बनाया गया है।