Movie prime

Sindhu Darshan Festival : सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की मिलेगी मदद

 
RNE, NETWORK. सिंधी समाज के लिए खुश खबर है। राजस्थान सरकार ने सिंधी समाज को बड़ा गिफ्ट दिया है। लेह लद्दाख सिंधु दर्शन यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक सिंधी तीर्थयात्रियों को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान राज्य सरकार ने किया है। राज्य विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज को यह तोहफा दिया है। Sindhu Darshan Festival : सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की मिलेगी मदद सिंधु यात्रा में चार दिन तक लेह लद्दाख में धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होते हैं तथा यह यात्रा 18 जून से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होती है। सिंधी समाज के तीर्थयात्री हर साल 23 से 26 जून तक लेह लद्दाख में सिंधु दर्शन पर जाते हैं। यह यात्रा 18 जून से जम्मू व कुरुक्षेत्र से आरम्भ होती है तथा 30 जून को इसका आधिकारिक समापन होता है। Sindhu Darshan Festival : सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की मिलेगी मदद Sindhu Darshan Festival : सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की मिलेगी मदद Sindhu Darshan Festival : सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की मिलेगी मदद Sindhu Darshan Festival : सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की मिलेगी मदद Sindhu Darshan Festival : सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 15 हजार की मिलेगी मदद