हैकर ने स्टार हेल्थ से मांगे 50 लाख से भी अधिक की फिरौती
 Oct 14, 2024, 11:24 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, NETWORK . ग्राहक डेटा और मेडिकल रिकॉर्ड लीक होने के मामले में देश की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंश कम्पनी स्टार हेल्थ से एक साइबर हैकर ने 68000 डॉलर ( करीब 57.21 लाख रुपए ) की फिरौती मांगी है।  उसने कम्पनी के प्रबंध निदेशक को भेजे ई- मेल में यह मांग की है। स्टार हेल्थ का मार्केट कैप करीब चार अरब डॉलर है। हैकर ने कम्पनी के लाखों ग्राहकों के डेटा हैक कर उसे टेलीग्राम चैटबॉट्स पर डाल दिया था।
 उसने कम्पनी के प्रबंध निदेशक को भेजे ई- मेल में यह मांग की है। स्टार हेल्थ का मार्केट कैप करीब चार अरब डॉलर है। हैकर ने कम्पनी के लाखों ग्राहकों के डेटा हैक कर उसे टेलीग्राम चैटबॉट्स पर डाल दिया था।  
  
  
 
                                             उसने कम्पनी के प्रबंध निदेशक को भेजे ई- मेल में यह मांग की है। स्टार हेल्थ का मार्केट कैप करीब चार अरब डॉलर है। हैकर ने कम्पनी के लाखों ग्राहकों के डेटा हैक कर उसे टेलीग्राम चैटबॉट्स पर डाल दिया था।
 उसने कम्पनी के प्रबंध निदेशक को भेजे ई- मेल में यह मांग की है। स्टार हेल्थ का मार्केट कैप करीब चार अरब डॉलर है। हैकर ने कम्पनी के लाखों ग्राहकों के डेटा हैक कर उसे टेलीग्राम चैटबॉट्स पर डाल दिया था।  
  
 
 
                                                