दिल्ली में भारी वाहनों पर पाबंदी लगाई, 50 प्रतिशत लोग घरों से ही काम करेंगे, अन्य कई पाबंदियां
Dec 14, 2025, 10:52 IST
RNE Network.
दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट और खतरनाक तरीके से बढ़ते एक्यूआइ को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( सीएक्यूएम ) ने शनिवार शाम को ग्रैप - 4 ( ग्रेडेड रिस्पॉन्स प्लान ) लागू कर दिया।
जिससे पूरे क्षेत्र में आपातकालीन पाबंदियां लागू हो गयी। शनिवार को ग्रैप - 3 लागू होने के कुछ ही घँटों बाद ग्रैप - 4 लागू करना पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के अनुसार दिल्ली में कुल निगरानी स्टेशनों में से 21 में एक्यूआइ - 400 से ज्यादा पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। सबसे ज्यादा 445 एक्यूआइ वजीरपुर में दर्ज किया गया। गौरतलब है कि इस सीजन में ग्रैप - 4 पहली बार लगा है।
इन पर रहेगी पाबंदियां
- एनसीआर में आवश्यक सेवाओं के अलावा ट्रकों एंट्री पर बैन
- सीएनजी, बीएस -6 डीजल गाड़ियों को छोड़कर दिल्ली के बाहर से आने वाले गैर जरूरी कमर्शियल वाहनों पर रोक
- सरकारी - गैर सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता से वर्क फ्रॉम ऑफिस हो सकता है
- स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई

