Movie prime

दिल्ली में भारी वाहनों पर पाबंदी लगाई, 50 प्रतिशत लोग घरों से ही काम करेंगे, अन्य कई पाबंदियां

 

RNE Network.

दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट और खतरनाक तरीके से बढ़ते एक्यूआइ को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( सीएक्यूएम ) ने शनिवार शाम को ग्रैप - 4 ( ग्रेडेड रिस्पॉन्स प्लान ) लागू कर दिया। 
 

जिससे पूरे क्षेत्र में आपातकालीन पाबंदियां लागू हो गयी। शनिवार को ग्रैप - 3 लागू होने के कुछ ही घँटों बाद ग्रैप - 4 लागू करना पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के अनुसार दिल्ली में कुल निगरानी स्टेशनों में से 21 में एक्यूआइ - 400 से ज्यादा पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। सबसे ज्यादा 445 एक्यूआइ वजीरपुर में दर्ज किया गया। गौरतलब है कि इस सीजन में ग्रैप - 4 पहली बार लगा है।
 

इन पर रहेगी पाबंदियां
 

  1. एनसीआर में आवश्यक सेवाओं के अलावा ट्रकों एंट्री पर बैन
  2. सीएनजी, बीएस -6 डीजल गाड़ियों को छोड़कर दिल्ली के बाहर से आने वाले गैर जरूरी कमर्शियल वाहनों पर रोक
  3. सरकारी - गैर सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता से वर्क फ्रॉम ऑफिस हो सकता है
  4. स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई

FROM AROUND THE WEB