Movie prime

PARLIAMENT SECURITY BREACH : संसद में फिर घुसपैठ, पुलिस ने इस जगह से एक और संदिग्ध को पकड़ा 

 

RNE, NETWORK .

संसद भवन परिसर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए दो दिन पहले सुरक्षकर्मियो ने एक युवक को पकड़ा था। वो युवक उत्तर प्रदेश का था और गुजरात की एक दुकान में नोकरी करता था। संसद परिसर ने घुसने पर उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। पुलिस को उसे सौंपा गया। प्रथम दृष्टया उसे मानसिक रूप से बीमार माना गया। संसद भवन में व्यक्ति की संदिग्ध घुसपैठ के बाद कल रेल भवन गोल चक्कर के पास सुरक्षा एजेंसियों ने एक और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सीआईएसएफ ने कार्यवाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है।