Movie prime

यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी, कल सुबह आने वाली थी यह फ्लाइट

 

RNE NETWORK.

भारत में अहमदाबाद के विमान हादसे के बाद हवाई सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है। अब हवाई पट्टियों की जांच व सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त हो गई है। उस कारण से फ्लाइट के आने जाने का पूरा शिड्यूल भी चरमरा गया है।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन की सुबह 5.55 बजे दुबई से आने वाली फ्लाइट को ऐनवक्त पर रद्द कर दिया गया।
जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दुबई से रविवार रात आने वाली फ्लाइट जयपुर नहीं पहुंची थी। इसलिए एयरक्राफ्ट उपलब्ध नहीं हो सका। गौरतलब है कि 7 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है। दो से 3 घन्टे बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया।