जेएनयू में चारों सीटें जीत के लेफ्ट ने वर्चस्व बनाया, एबीवीपी ने पिछले साल जीती एक सीट भी इस बार गंवाई
Nov 7, 2025, 12:29 IST
RNE Network.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ( जेएनयू ) के छात्र संघ चुनाव में वाम दलों ने कमाल दिखाया है। एक ओर लेफ्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अध्यक्ष समेत सभी चारों सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। तो वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीते साल जीती गयी एक सीट को भी गंवा दिया है।

इस बार प्रेसिडेंट पद को अदिति मिश्रा ने जीता है। बाकी के जीते अन्य उम्मीदवारों के नाम है - के गोपिका - वाइस प्रेसिडेंट, सुनील यादव - जनरल सेक्रेटरी व दानिश अली ने जॉइंट सेक्रेटरी पद जीता है।

