Movie prime

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम धमकी, पांच दिन में चौथी बार स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है

 

RNE Network.

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। लगातार धमकी के ईमेल इन स्कूलों को मिल रहे है। जिससे बच्चों और उनके परिजनों में एक अजीब सी दहशत का माहौल है।
 

शुक्रवार सुबह द्वारका स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस और दमकल टीम ने इमारत खाली कराकर तलाशी शुरू की। पांच दिन में स्कूलों को धमकी मिलने की यह चौथी घटना है। गुरुवार को 100 स्कूलों को ऐसे धमकी के ईमेल मिले थे। पुलिस ईमेल के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।