Movie prime

Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा"

 
  • अनूपगढ़ के इस व्यक्ति ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी दी!
  • Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा"
  • दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मुकदमा, अनूपगढ़ में आरोपी पकड़ा गया
Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा" RNE Network Delhi-Jaipur. राज्यसभा सदस्य एवं राजस्थान के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। राठौड़ ने इस संबंध में दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने मेंरिपोर्ट दी। इसमें दिये गए नंबर्स को ट्रेस कर पुलिस ने राजस्थान के अनूपगढ़ में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि आरोपी ने धमकी देना स्वीकार किया है। Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा" जानिये कब, क्या धमकी दी : राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे दिल्ली में अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे इसी दौरान मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने गालियां दीं। इस्क साथ ही कहा-गोली मार दूंगा। राठौड़ ने पुलिस को वे नंबर भी दिये जिनसे फोन आया था। बताया जाता है फोन करने वाले ने कहा "तू बहुत उछल-कूद कर रहा है, गोली मार दूंगा।" धमकी देने वाले व्यक्ति को जब राठौड़ के स्टाफ ने फोन किया गया तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया। फिर कहा, अनूपगढ़ से बोल रहा है। पूछा-धमकी क्यों दी, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा" पुलिस ने नंबर ट्रेस कर अनूपगढ़ में आरोपी को पकड़ा :  पुलिस ने सिम नंबर ट्रेस किया तो सिम अनूपगढ़ के व्यक्ति के नाम निकली। दोपहर बाद पुलिस ने धमकी देने वाले को डिटेन कर लिया। अनूपगढ़ एसपी रमेश मोर्य ने बताया- सूचना मिली थी कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने वाला मोबाइल नंबर किसी आशीष कुमार के नाम पर है, जो अनूपगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने धमकी देने वाले हेतराम को डिटेन किया है। Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा" उसने अपने बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड सिम से कॉल किया था। इस सिम को हेतराम ही इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर अनूपगढ़ के गांव 3ND के चक 1LM से उसे डिटेन किया। आरोपी ने धमकी देना स्वीकार किया है। बताया जाता है कि आरोपी समय-समय पर कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और थानों में परिवाद देता रहता है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही। Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा" Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा" Threat to BJP state president Madan Rathore : गालियां देते बोला आरोपी "उछल-कूद कर रहा, गोली मार दूंगा"