दिल्ली में दहशत का माहौल, दो दिन पहले 32 स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली
Aug 21, 2025, 09:50 IST
RNE Network.
देश के हर राज्य में इन दिनों लगातार महत्त्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। पुलिस को काफी भागदौड़ करनी पड़ रही है। अब ये धमकी का खेल देश की राजधानी दिल्ली तक भी पहुंच गया है।
कल दिल्ली की 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी का ईमेल कल मिला है। सभी स्कूलों को खाली करवाकर जांच के लिए डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम, दिल्ली पुलिस और दमकल की मौके पर भेजी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो दिन पहले भी दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी वाले ईमेल मिले थे।