Bye Poll : UP, पंजाब, केरल में अब 13 को नहीं होगी वोटिंग, नई तारीख घोषित
Nov 4, 2024, 15:02 IST

बड़ी खबर : तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीख बदली RNE Network. New Delhi. उप चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में मतदान की तारीखों में बदलाव कर दिया है। ये राज्य हैं, उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल। इन राज्यों की 14 सीटों पर अब 13नवंबर को मतदान नहीं होगा। इसकी बजाय 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग ने यह बदलाव विभिन्न दलों की ओर से उठाई गई मांग के आधार पर किया है। मांग की गई थी इन राज्यों की कुछ सीटों पर त्योहारों के कारण मतदान प्रतिशन घट सकता है। ऐसे में चुनाव आयोग ने नई तारीख घोषित की है।
जानिए किन सीटों पर चुनाव की तारीख बदली :













