Movie prime

चैतन्यानन्द पुलिस रिमांड पर, फर्जी कार्ड मिले, यूएन से लेकर पीएमओ तक की देता था धमकी

 

RNE Network.

राजधानी दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानन्द सरस्वती अपनी कारों पर संयुक्त राष्ट्र के चिन्ह वाली 9 फर्जी नेम प्लेट इस्तेमाल कर रहा था।
 

उसके पास से संयुक्त राष्ट्र में भारत का विशेष दूत और ब्रिक्स देशों के संयुक्त आयोग का सदस्य बताने वाले विजिटिंग कार्ड भी मिले है। उसके सहयोगी चैतन्यानन्द के पीएमओ से जुड़े होने की धमकियां देते थे। चैतन्यानंद को रविवार तड़के आगरा की एक होटल से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया। अदालत ने उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 
 

बैंक से भी फर्जीवाड़ा:
 

गिरफ्तारी से पहले उसकी 8 करोड़ की संपत्ति फ्रिज कर दी गयी थी। पता चला है कि उसने अपनी फरारी के दौरान भी फर्जी विवरणों से अपने कई बैंक खातों से 50 लाख रुपये से अधिक निकाल लिए।