मेटा के फेसबुक मैसेंजर के लिए नये फीचर्स लॉन्च हुए
Nov 22, 2024, 13:05 IST
RNE Network सोशल मीडिया नेटवर्किंग में फेसबुक की बड़ी लोकप्रियता है। भारत में इसके यूजर्स की संख्या बहुत अधिक है। देश दुनिया मे बसे अपने परिजनों, मित्रों से जुड़े रहने में फेसबुक मदद करता है। मेटा ने अब इसके यूजर्स को भी नई सुविधा दी है।
मेटा ने फेसबुक मैसेंजर के लिए नये फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये वीडियो और ऑडियो कॉलिंग को बेहतर बनाते हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स साइडबार में ' बैकग्राउंड ' विकल्प को चुनकर एआई से बने बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं। यह फीचर बैकग्राउंड को छुपाकर अन्य दृश्य का विकल्प देता है।






