नई पहल : अब माशि बोर्ड के विद्यार्थी भी पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
** अगले सत्र से बनेगा पाठ्यक्रम
** परीक्षा प्रणाली में भी लाभ होगा
RNE, NETWORK
युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान के साथ तेजी से बढ़ रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) विषय से भी रु ब रु कराया जायेगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सत्र 2025- 26 से एआई को बाहरवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करेगा। इससे विद्यार्थी बढ़ती तकनीक के साथ आईटी सेक्टर और बहुराष्ट्रीय स्तरीय कम्पनियो में रोजगार पाने के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे।
एआई तकनीक से बोर्ड को लाभ
इस तकनीक से बोर्ड परीक्षा में नए प्रयोग कर सकेगा। निर्णय लेने की प्रक्रिया भी तेज हो जायेगी। केंद्रों की निगरानी और परिणाम तैयार करने में इससे लाभ मिलेगा। ग्रामीण स्कूलों से सम्पर्क आसान हो जायेगा और शिक्षक विद्यार्थियों में संवाद भी हो सकेगा।