कांग्रेस की फिर बढ़ी मुश्किलें , लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने नया नोटिस भेजा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
लोकसभा चुनाव से पहले एक और कांग्रेस पार्टी से नेताओं का लगातार निकलना जारी है दूसरी ओर आयकर विभाग ने कांग्रेस को एक बार फिर से नया नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए कांग्रेस से आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के लिए 1,745 करोड़ रुपये के कर की मांग की गई है। इस रकम को जोड़कर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस से अब तक कुल कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है।
अब कर छूट समाप्त
सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग का ताजा नोटिस 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) से संबंधित हैं। सूत्रों ने बताया है कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है।