
नई टोल पॉलिसी इसी माह, नये आएंगे प्रावधान, 3 हजार में पूरे साल टोल नहीं लगेगा
RNE Network.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसी महीनें नई टोल पॉलिसी जारी करने का ऐलान किया है। पॉलिसी में टोल कलेक्शन में एनुअल पास सिस्टम लाया जायेगा।इससे टोल प्लाजा पर दिक्कत नहीं होगी और समय बचेगा। सरकार वन टाइम पेमेंट के जरिये फास्टैग यूजर को 3000 जमा कराने पर सालाना पास जारी कर सकती है। रजिस्ट्रेशन के आधार निजी वाहन को लाइफटाइम 30 हजार रुपये अन्य शुल्कों के साथ नई पॉलिसी में लाया जा सकता है। इन पासों के जरिये निजी वाहन एक साल तक नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे से गुजर सकेंगे।
सेटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम होगा:
कई जगहों पर सेटेलाइट से टोल कटने का ऑप्शन लागू होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका परीक्षण हो चुका है। इसे ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम के नाम से जाना जायेगा। गाड़ी जितनी चली उसे केलकुलेट करके टोल टैक्स वसूला जायेगा। जो कोई भी वहां जीएनएसएस सिस्टम का इस्तेमाल करेगा उसे 20 किमी तक के लिए जीरो टोल कॉरिडोर दिया जाएगा। उन्हें टोल का भुगतान करने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी।