Skip to main content

महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़, उद्धव-राज की जुगलजोड़ी के पोस्टर से सियासी हलचल तेज़

RNE Network.

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत मिलने लग गए हैं। आज मुंबई में लगे पोस्टरों से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इन पोस्टरों में उद्धव व राज ठाकरे को गले मिलते हुए दिखाया गया है। साथ में एक लंबी कविता भी मराठी में लिखी हुई है, जो एकता का संदेश देती है।


पुराने शिव सैनिकों के एक संगठन की तरफ से यह पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें दोनों भाईयों को गले मिलते हुए दिखाया गया है और लिखा है बंटेंगे तो कटेंगे, ये नहीं होना है।


इन पोस्टरों से पहले दोनों भाई उद्धव व राज अलग अलग बयानों में आपसी टकराहट न होने के संकेत भी दे चुके हैं। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव निश्चित लगता है। अभी तो दोनों ठाकरे भाई विदेश गये हुए हैं।