Skip to main content

नेताओं ने कहा अगर हमारे बात नहीं सुनी तो कोर्ट का सहारा लेंगे

RNE, NATIONAL BUREAU .

तीन निर्दलीय विधायकों के हरियाणा की सरकार से समर्थन वापस ले लेने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था। मगर इस संकट के बीच भाजपा व उनके सहयोगियों ने एक नया पेच डाल दिया है और कहा है कि हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया ही नहीं जा सकता।


इस बात के पक्ष में तर्क देने वालों का कहना है कि अल्पमत में आई हरियाणा सरकार को कोई खतरा नहीं है। अविश्वास प्रस्ताव 6 माह से पूर्व दुबारा नहीं लाया जा सकता। क्योंकि अक्टूबर 2024 में इस विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा। वहीं दूसरी तरफ जेजेपी व कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है

क्योंकि पिछला अविश्वास प्रस्ताव खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया था और अब राज्य में सैनी सरकार है। सरकार बदल गई है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। इन दलों के नेताओं का कहना है कि यदि उनकी बात को नहीं स्वीकारा गया तो कोर्ट जायेंगे।