
कोरोना का नया वेरिएंट, कोलकाता में मरीज मिला, इस वेरिएंट को लेकर लोगों की चिंता बढ़ रही है
RNE Network
सावधान ! कोलकाता में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिला है। जिससे चिंता बढ़ गई है और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसको लेकर अन्य तथ्य भी जुटाए जा रहे हैं।कोलकाता में 45 साल की एक महिला इससे संक्रमित है और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर है। कोरोना वायरस के इस वेरिएंट को लेकर लोगों की चिंता इसलिए बढ़ रही है कि इसके बारे में ज्यादातर लोगों को बहुत जानकारी नहीं है। यह स्ट्रेन कोविड – 19 जैसा नहीं है, लेकिन यह भी कोरोना वायरस परिवार का ही हिस्सा है। कोरोना के वेरिएंट के कारण श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती है।