Skip to main content

हाथों में भगवा झंडियां, माथे पर तिलक और जुबां पर उद्घोष ‘जय श्रीराम’

RNE, BIKANER .

बीकानेर शहर मंगलवार को हिन्दू नववर्ष के आगमन के उत्साह में डूबा नजर आया। कई दिनों से चल रही तैयारियों के साथ लगभग पूरा शहर झडियों-बैनरों से सजा नजर आया।

भोर के साथ ही बालक, बालिकाएं, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं अलग-अलग चौराहों, गलियों, चौक में शुभकामनाएं देने पहुंचे। हर राहगीर को रोककर ललाट पर तिलक लगाते, मिश्री से मुंह मीठा करते और नववर्ष की शुभकामनाएं देते लोग नजर आए।


दोपहर होते-होते नवसंवत्सर पर निकलने वाली धर्मयात्रा का उत्साह नजर आने लगा। परकोटे के भीतरी शहर के अलग-अलग हिस्सों से छोटी-छोटी टोलियां एमएम ग्राउंड की ओर पहुंचने लगी।

दूसरे हिस्सों से ऐसी ही टोलियों ने जूनागढ़ की तरफ का रूख कर लिया। माथों पर भगवा साफा। ललाट पर तिलक। हाथ में ध्वज और जुबान पर जयश्रीराम। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास भी एक खुली जीप में लोगों के बीच खड़े उद्घोष लगाते दिखे।

आमतौर पर पिछले कई सालों से इस धर्मयात्रा की अगुवाई व्यास ही करते आए हैं। इस बार विधायक बनने के बाद संभवतया उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस सामाजिक दायित्व से मुक्ति ली है लेकिन वे धर्मयात्रा में पूरी तरह समर्थकों, साथियों का उत्साह बढ़ाते दिखे। मोहता चौक, दाऊजी मंदिर, कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग, जूनागढ़ तक चलते लोगों के हुजूम का जगह-जगह स्वागत हुआ।