Skip to main content

महिला मंडल स्कूल: पार्क की जमीन का कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस, भीड़ ने पत्थर चलाये

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर में एक स्कूल के पार्क की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में मंगलवार को मौके पर पहुंची पुलिसफोर्स को एकबारगी लोगों की पत्थरबाजी के कारण पीछे हटना पड़ा। बाद में पुलिसबल ने हालात पर काबू पाया। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी के समाचार नहीं है।


घटना बीकानेर के कुचीलपुरा स्थित महिला मंडल स्कूल की है। यह स्कूल अब मोहता ट्रस्ट की बजाय कोई निजी व्यक्ति चला रहा है। बताया जाता है कि कोर्ट ने इस जमीन पर स्कूल संचालित करने वाली संस्था का मालिकाना हक बताया है।

सदर थाना पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप चारण ने बताया कि स्कूल के पार्क की जमीन पर काम करने के दौरान व्यवधान पैदा किया जा रहा था। ऐसे में पुलिस से सहायता मांगी गई। हमारी फोर्स मौके पर पहुंची। एकबारगी कुछ पत्थर चले लेकिन कुछ ही देर में स्थिति काबू में कर ली गई। अब मौके पर शांति हैं।

दूसरी ओर स्कूल की प्रिन्सिपल सुहानी शर्मा का कहना है, जिस जमीन को लेकर लोग विरोध जता रहे हैं वह दरअसल स्कूल का पार्क है। यह बच्चियों के खेलने के लिए काम आ सके इसलिये दीवार ऊपर करने का काम कर रहे थे। यह स्कूल गजेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति चला रहे हैं। यहां काम करने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान कुचीलपुरा क्षेत्र के कुछ लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली।