Movie prime

एनआईए कर रही गोदारा के परिजनों से पूछताछ

 
आरएनई,बीकानेर।  ज़िले के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पर आज सुबह एनआईए की टीम जांच के लिए पहुंचीं है। ज़ाहिर है मामला संगीन है। जानकारी के अनुसार जाली पासपोर्ट बनाने के सरगना राहुल सरकार से रिमांड के बाद लगातर हो रहे सनसनीखेज खुलासों के बाद इंटरपोल के बाद इस मामले में इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की भी इंट्री हो गई है। एनआईए कर रही गोदारा के परिजनों से पूछताछ सूत्रो की माने तो फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह और गैंगस्टर गैंग के अबॉर्ड जाकर फैले नेटवर्क पर एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उम्मीद है आने वाले दिनों में अपराध की दुनिया के कई राज़ बेपर्दा होंगे । एनआईए कर रही गोदारा के परिजनों से पूछताछ दूसरी बार तहकीकात गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पर महीने में दूसरी बार एनआईए की टीम पहुंची है। एनआईए ने आज कई पहलुओं पर गोदारा के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार एनआईए आज महाजन थाने में दस दिन के रिमांड पर चल रहे राहुल सरकार से भी तफ्सील से पूछताश कर सकती है। एनआईए कर रही गोदारा के परिजनों से पूछताछ एनआईए कर रही गोदारा के परिजनों से पूछताछ एनआईए कर रही गोदारा के परिजनों से पूछताछ एनआईए कर रही गोदारा के परिजनों से पूछताछ