
नीति आयोग की 24 मई को होगी महत्ती बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस बैठक की अध्यक्षता
RNE Network.
नीति आयोग की एक महत्त्वपूर्ण बैठक 24 मई को होगी। ये बैठक नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी खुद नीति आयोग के चेयरमेन है। पिछली बार नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की यह बैठक 27 जुलाई 2023 को हुई थी।