गुरूवार को कलेक्टर करेगी शुरूआत, अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित
RNE, KOLAYAT .
नीति आयोग द्वारा संपूर्णता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत गुरुवार को कोलायत के राजस्व तहसील परिसर में जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि द्वारा इसकी विधिवत् रूप से शुरूआत की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को एसडीएम राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम राजेन्द्र कुमार के अनुसार नीति आयोग द्वारा बीकानेर जिले में कोलायत ब्लॉक को आशान्वित ब्लॉक के रूप में चुना गया है। जिसके तहत 4 जुलाई को संपूर्णता अभियान की शुरूआत की जाएगी। 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान में विभागवार नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांक पर प्रगति की शत प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रथम चरण में चुने गए छः सूचकांक पहली तिमाही के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल एएनसी के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध उच्च रक्तचाप/मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल एसएचजी के विरुद्ध रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत को शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है। बैठक में विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, सीबीईओ कैलाश बडगुजर, सीडीपीओ राजेश कंवर, आंकाक्षी ब्लॉक फैलो योगिता व्यास मौजूद थे।