Skip to main content

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश को लगा झटका, जेडीयू के फातमी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे के बाद विरोध के स्वर मुखरित होने शुरू हो गये हैं। एनडीए की तरफ से कोई सीट न दिये जाने से नाराज पशुपति पारस ने कल केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कल ही नीतीश के जेडीयू को भी बड़ा धक्का लगा। नीतीश के खास पूर्व केंद्रीय मंत्री व जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने भी जेडीयू व उसके सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया।

फातमी ने जेडीयू अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि वे नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। माना जा रहा है कि अब वे लालू यादव के जेडीयू से जुड़ेंगे। वहीं पशुपति पारस भी लालू से आज मिलेंगे। उनके भी राजद के साथ जाने की संभावना है।