
नीतीश का पछतावा, दो बार गलती हो गयी, अब नहीं होगी, एनडीए से ही जुड़े रहने की बात कही, शाह से मिलने के बाद बयान
RNE Network.
बिहार की राजनीति में बारबार पलटी मारकर सीएम बनने के कारण पलटू चाचा के नाम से मशहूर सीएम नीतीश कुमार ने पछतावा करते हुए कहा है कि दो बार गलती हो गई, अब इधर उधर नहीं होगा।ये बात उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और एनडीए की बैठक के बाद कही। यह बैठक नीतीश के सीएम आवास पर हुई थी। जिसमें तय किया गया कि चुनाव नीतीश के नेतृत्त्व में लड़ा जाएगा। भाजपा की इस घोषणा के तुरंत बाद नीतीश ने पछतावे का यह बयान दिया है। इससे पहले तो बयानों में जेडीयू व भाजपा के बीच टकराहट थी। आरजेडी नेता तेजस्वी भी लगातार नीतीश पर कटाक्ष कर रहे थे।