
नीतीश की रोजा इफ्तार 23 को तो लालू की रोजा इफ्तार 24 को, दोनों अपने आवास पर देंगे रोजा इफ्तार पार्टी
RNE Network
बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और उसको लेकर हर काम राजनीतिक नजरिये से किया जा रहा है। कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, तीनों ही इन दिनों मुस्लिम वोटर को रिझाने में लगे हुए हैं। रोजे के पाक महीनें में रोजा इफ्तार पार्टियों के जरिये ये राजनीतिक दल मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश करते हैं।जेडीयू इस समय सरकार में है और उसके साथ भाजपा भी है। मगर फिर भी जेडीयू मुखिया नीतीश कुमार मुस्लिम मतदाताओं को छिटकने नहीं देना चाहते। क्योंकि ये उनका बड़ा वोट बैंक है। नीतीश 23 मार्च को अपने मुख्यमंत्री निवास पर रोजा इफ्तार पार्टी कर रहे हैं।
वहीं नीतीश की इस घोषणा के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने 24 मार्च को रोजा इफ्तार पार्टी की घोषणा की है।