दलों की टकराहट को टालने के लिए केरल कांग्रेस ने झंडे न लगाने का निर्णय लिया
RNE, NATIONAL BUREAU .
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में जनसम्पर्क करेंगे और एक चुनावी सभा भी करेंगे। चुनावी सभा को लेकर केरल कांग्रेस ने बड़ा निर्णय किया है। राहुल गांधी की चुनावी सभा मे कांग्रेस सहित किसी भी दल का कोई झंडा नहीं लगाया जायेगा।
केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन ने कहा कि सभा मे कांग्रेस या किसी अन्य सहयोगी दल के झंडे का उपयोग नहीं होगा। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि झंडों को लेकर किये गए इस निर्णय का कारण क्या है।
माना जा रहा है कि देश में माकपा सहित सभी वाम दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा है मगर केरल में दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। दलों में आपसी टकराहट को टालने के लिए केरल कांग्रेस ने झंडे न लगाने का निर्णय किया है।