शुगर रोगियों को राहत, बनाया है खास तरह का इंसुलिन
RNE, NETWORK.
डायबिटीज के रोगियों के लिए खुश खबर है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऐसा इंसुलिन बनाने का दावा किया है, जिसे हर दिन की बजाय सप्ताह में एक इंजेक्शन से ही डायबिटीज काबू की जा सकती है।
क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया कि एफसीटोरा अल्फा नामक इंसुलिन को सप्ताह में एक बार लेने से टाइप 1 व टाइप 2 मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। मेड्रिड में यूरोपियन एसोसिएशन फ़ॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज की बैठक में एफसीटोरा अल्फा के दो चरण में हुए 3 परीक्षणों के परिणाम पेश किए।
मरीजों पर हुआ परीक्षण
पहले ट्रायल में टाइप 2 मधुमेह के 928 मरीजों को और दूसरे ट्रायल में टाइप 1 मधुमेह के 623 मरीजों को शामिल किया गया। 52 सप्ताह तक चले ट्रायल में पाया गया कि एफसीटोरा का हफ्ते में एक डोज भी खून में शुगर को उतना ही नियंत्रित करता है, जितना रोज लिया जाने वाला देगलुडेक इंसुलिन।