Skip to main content

Nokha : ऑपरेशन “फ्लैश आउट” में 12.855 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

RNE Nokha, Bikaner.

बीकानेर जिले की नोखा पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलो 855 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजाराम पुत्र शंकरलाल विश्नोई, निवासी चुना भट्टा, थाना नोखा जिला बीकानेर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके घर से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गांजा बरामद किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान और “ऑपरेशन फ्लैश आउट” के तहत की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) के निर्देश पर किया गया, जबकि निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सान्दू (आरपीएस) व वृताधिकारी नोखा हिमांशु शर्मा (आरपीएस) के सुपरविजन में हुई।मामले की जांच का जिम्मा पांचू के थानाधिकारी रामकेश को सौंपा गया है। आरोपी से गांजा खरीदने और बेचने के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिससे आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस थाना नोखा टीम:

राधेश्याम (उनि),रामेश्वरलाल, तेजाराम, जेठूसिंह (कानि), संतोष (महिला कानि)डीएसटी टीम बीकानेर:

रामकरण (सउनि),देवेन्द्र कुमार, करणपाल सिंह, गणेश कुमार, राजेन्द्र कुमार (कानि) विशेष भूमिका: रामकरण, सउनि, डीएसटी बीकानेर