Skip to main content

NOKHA : सभा में सर्वसम्मति से वार्षिक प्रतिवेदन व आय व्यय प्रतिवेदन पारित हुआ

RNE, NOKHA .

जैन सोसाइटी ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा गुरूकुल स्कूल प्रांगण में अध्यक्ष सिकरचंद पिंचा की अध्यक्षता में हुई । महामंत्री डॉ महेन्द्र संचेती ने विगत वर्षों का वार्षिक प्रतिवेदन व आय व्यय प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा , जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । उसके बाद जीवराज चोरडिया को चुनाव अधिकारी बनाया गया उनके निर्देश से चुनाव संम्पन्न हुए , कन्हैया लाल सुराणा ने राजेन्द्र कुमार बांठिया का नाम वर्ष 2024 से 2026 तक दो साल के कार्यकाल के लिए नाम प्रस्तावित किया जिसे सिकरचंद पिंचा ने समर्थन किया व ध्वनिमत से अध्यक्ष का सबने अनुमोदन किया , महामंत्री हेतु कमलचंद संचेती , उपाध्यक्ष हेतु भंवर लाल पिंचा व राजेन्द्र कुमार सुराणा एवं कोषाध्यक्ष हेतु सीए दीपक सेठिया व मंत्री हेतु इंद्र चंद लूणिया व संदीप चोरडिया का नाम सर्वसम्मति से पारित हुआ । संचेती ने आगामी कार्य एजेंडा रखा जिसमे होली का कार्यक्रम , महावीर जयंती पर भक्ति संगीत कार्यक्रम, तप अभिनदंन , प्रतिभा सम्मान व सम्पूर्ण जैन समाज का सामूहिक भोजन का कार्यक्रम तय हुआ , इसके अतिरिक्त सामूहिक क्षमा याचना , विभिन्न तरह के कैम्प लगाने व जैन समाज की शादी में वेटर की जगह ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा भोजन कराना व दैनिक भोजन शाला खोलने जैसे रचनात्मक कार्य की चर्चा हुई । ट्रस्ट के सदस्यों ने सरकार से जन हितार्थ रियाहती दर पर जमीन उपलब्ध कराने के लिए चर्चा हुई जिसके लिए सदस्यों ने सर्वसम्मति से कहा कि यदि सरकार जगह उपलब्ध कराती तो ट्रस्ट वहाँ आध्यत्मिक केंद्र व समाज के लिए होस्टल आदि खोलने के लिए तैयार है । अंत मे नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सबका आभार व्यक्त किया ।

ये रहे मौजूद :

मीटिंग में सिकरचंद पिंचा , डॉ महेन्द्र संचेती ,जीवराज चोरडिया बाबूलाल कांकरिया, मदन लूणिया , कन्हैया लाल सुराणा ,माणक फलोदीया ,दीपचंद लुनावत कमल संचेती मोहन चोपड़ा , हनुमान ललवानी राजेन्द्र बांठिया राजेन्द्र सुराणा , इंद्र चंद लूणिया , दीपक सेठिया सुंदरलाल गोलछा, बच्छराज बरडिया, अशोक बैद , संदीप चोरडिया संदीप बोथरा पीयूष रांका शांति लाल पिंचा चाँदरतन डागा धर्मेश बैद भरत बुच्चा मनोज डागा सहित काफी सदस्य थे ।