Skip to main content

Nokha :उप चुनाव में जीते भाजपा प्रत्याशी आयुष भादू के काफिले पर हमला, पथराव, तोड़-फोड़

RNE Nokha.

बीकानेर जिला परिषद के उप चुनाव में जीते भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर जबर्दस्त हमला और पथराव हुआ है। भीड़ ने गाड़ियों पर जमकर पत्थर चलाये। इस दौरान हिंसक झड़प होने की खबर भी सामने आई है। माना जा रहा है कि हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने यह उपद्रव किया है। कई उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मामला यह है :

दरअसल जिला परिषद वार्ड संख्या 08 के उपचुनाव में भाजपा के आयुष भादू 1945 वोटों से जीते। इस जीत को पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की ताकत माना जा रहा है। जीत के बाद विजेता प्रत्याशी का काफिला पूर्व विधायक के घर पहुंचा, वहाँ स्वागत हुआ। जब विजेता प्रत्युष भादू अपने गाँव कूदसू पहुंचे तो वहां गाड़ियों के एक काफिले का रास्ता रोक लिया। लगभग 50-60 लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। बताया जा रहा है कि हारे हुए प्रत्याशी संपत भादू और ओमप्रकाश भादू ने भी अपनी गाड़ियां विजयी प्रत्याशी के काफिले के सामने खड़ी कर रास्ता रोक दिया।

पुलिस में रिपोर्ट, कई हिरासत में :

नोखा के थानाधिकारी सुरेश भादू के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक जब भाजपा से विजयी प्रत्याशी आयुष भादू अपने समर्थकों के साथ गांव कुदसू में अपने घर लौट रहे थे, तभी लगभग 50-60 लोगों की भीड़ ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में गाड़ियों के शीशे टूट गए और अफरा-तफरी मच गई।

बताया जाता है कि मामले में जयप्रकाश डायरेक्टर नामक व्यक्ति ने पहले ही धमकी दी थी कि वह विजयी प्रत्याशी की गाड़ियां गांव से नहीं निकलने देगा। हमले के दौरान उसने अपने साथियों को उकसाते हुए कहा, “इनके हाथ-पैर तोड़ दो।” पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस कार्रवाई :

पुलिस ने कई आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें बाबूलाल, रामकुमार, बनवारीलाल, जयप्रकाश डायरेक्टर, फूलाराम, रामनिवास, शिवराज, विकास, सहीराम, सुनील भादू, रविंद्र, रविंद्र करीर, रामकुमार भादू और भगवानाराम समेत 30-40 अन्य लोग शामिल थे।घटना की सूचना मिलने पर सीओ नोखा ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा। देशनोक और पांचू थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल ओमप्रकाश, बनवारीलाल, बाबूलाल, संपत, रामनिवास, रविंद्र, ईमीलाल और अनिल को हिरासत में लिया है।