Skip to main content

Nokha : जेगला के जंभेश्वर-हनुमानजी मंदिर में चोरी के आरोप में गांव का ही बनवारी बिश्नोई गिरफ्तार

RNE Nokha-Bikaner.

नोखा के जेगला, पन्ना दरोगा गांव के हनुमानजी-जंभेश्वरजी मंदिर में चोरी के मामले में गांव के ही एक युवक बनवारीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले मंे गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।

मामला यह है: 

दरअसल जेगला पन्ना दरोगा गांव के मोहनलाल बिश्नोई ने 23 नवंबर को पुलिस को रिपोर्ट दी कि गांव में श्री गुरू जम्भेश्वर महाराज एवं श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर पास-पास बने हुऐ है।

श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर में आने वाले यात्रियों द्वारा जो चढ़ावा चढ़ाया जाता है, उसके अलावा जो भी दर्शनार्थी नगद रूपये चढाते हैं, वे मंदिर में रखे गल्ले में डाले जाते हैं। दिनांक 22 नवंबर शाम को मैं पूजा पाठ करके मंदिर बंद कर अपने खेत चला गया।

सुबह मैं पूजा करने के लिए मंदिर आया तो मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। हनुमान जी मंदिर का भी ताला टूटा हुआ था। अन्दर रखे गल्ले का ताला भी टूटा हुआ था।

गांव के कई लोगों को बुलाया तथा मौका दिखाया तो एक व्यक्ति के जूतों के निशान पड़े थे। गल्ले में रुपये नहीं थे, जबकि चांदी का छत्र तथा अन्य सभी सामान सही पड़े थे।

नोखा पुलिस थानाधिकारी अमित कुमार के मुताबिक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की। अभियुक्त बनवारीलाल पुत्र रामेश्वरलाल जाति बिश्नोई उम्र 33 साल निवासी जेगला गोगलियान पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को डिटेन कर अनुसंधान किया गया।

आरोपी बनवारीलाल ने जेगला गांव मे हनुमानजी के मन्दिर के गल्ले का ताला तोड़कर चोरी करने की घटना स्वीकार की। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार किया गया, अनुसंधान जारी है।