Nokha : डोम सजा, मंगल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा कल से
RNE Nokha.
नोखा में भव्य संगीतमयी भागवत कथा का आगाज शुक्रवार से होगा। कथावाचन भागवत भूषण,गो सेवा प्रेरक कन्हैया लाल पालीवाल प्रभुप्रेमी महाराज करेंगे। इसके लिए पहली बार आकर्षक डोम तैयार किया गया है। इस डोम में जहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे वहीं गर्मी को देखते हुए शीतलता के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
बागड़ी शिव मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा :
नोखा के अगुणा बास, लखोटिया प्याऊ के पास राठी प्लोट वृन्दावन धाम में विशाल डोम में श्रीमद् भगवत कथा प्रारम्भ होगी । शुक्रवार को कथा शुरू होने से पहले सुबह सवा नौ बजे भव्य मंगल कलश यात्रा बागड़ी शिव मंदिर से रवाना होकर कथा पाण्डाल में पहुंचेगी । कथा वाचन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा रसिक, भागवत भूषण,गो सेवा प्रेरक कन्हैया लाल पालीवाल प्रभुप्रेमी महाराज करेंगे । कथा का समय दोपहर दो बजे से पांच बजे तक रहेगा ।
जसवंतगढ़ के कलाकारों की झांकियाँ :
कथा आयोजन समिति के सीताराम लाहोटी ने बताया कि प्रसंगानुसार प्रतिदिन झांकियां जसवंतगढ के कलाकारों द्वारा सजायी जायेगी। मधुर भक्ति संगीत कथा के दौरान होगा । आयोजक राधा देवी धर्मपत्नी स्व मेघराज लाहोटी है,कथा व्यवस्थाओं में जुगल किशोर लाहोटी,नन्द किशोर,राजू,संतोष सीताराम लाहोटी के साथ धर्म प्रेमी जन लगे हुए हैं ।